नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार का भारतीय बाजार में अपने फीचर फोन ‘नोकिया 105 की चौथी पीढ़ी को लॉन्च किया, जिसकी कीमत 1199 रुपए रखी गई है। यह डिवाइस ब्लू, पिंक और ब्लैक रंगों में नोकिया डॉट कॉम स्लैस फोन्स और चुनिंदा खुदरा स्टोरों पर देश भर में उपलब्ध होगा। एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जूहो सरविकास ने बताया कि ‘दुनिया भर में लाखों नोकिया 105 फोन की बिक्री हुई है, यह इसकी चौथी पीढ़ी का फोन है।
उन्होंने कहा, ‘हम वैश्विक स्तर पर अपने सबसे लोकप्रिय फोन को सर्वाधिक पसंदीदा फीचर और बढिय़ा फंकशनेलिटी के साथ लेकर आए हैं। हमारा जोर पहली बार मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों पर है। इस फोन में 2000 कांटैक्ट्स और 500 एसएमएस सेव किए जा सकते हैं। यह डिवाइस नोकिया सीरीज 30 प्लस सॉफ्टवेयर पर चलता है। इसमें 4 एमबी रैम दिया है। इसकी स्क्रीन 1.77 इंच की क्यूक्यूवीजीए डिस्प्ले हैं तथा यह ड्युअल सिम और मिनी सिम को सपोर्ट करती है।