नई दिल्ली. कनेक्टेड लाईफस्टाइल टेक ब्राण्ड नॉइस (Connected Lifestyle Tech Brand Noise) ने यूथ आइकन और भारत में क्रिकेट के किंग विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी स्मार्टवॉचेज़ के लिए नया ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया है। नॉइस के सह संस्थापक गौरव खत्री ने कहा नॉइस के परिवार में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। स्मार्टवॉच डोमेन में हमारी लीडरशिप विराट की यात्रा के साथ मेल खाती है, जिसके चलते आज वे दुनिया भर में प्रशंसकों के पसंदीदा क्रिकेटर बन चुके हैं।
