सोमवार, अप्रैल 21 2025 | 08:58:40 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / नीता अंबानी को मैसाचुसेट्स की गवर्नर ने किया सम्मानित
Nita Ambani honored by Massachusetts Governor

नीता अंबानी को मैसाचुसेट्स की गवर्नर ने किया सम्मानित

मैसाचुसेट्स. रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) को अमेरिका के राज्य मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरा हीली ने सम्मानित किया है। नीता अंबानी को दिए प्रशस्ति पत्र में उन्हें एक दूरदर्शी और परोपकारी व्यक्तित्व के रूप में मान्यता दी गई है। बोस्टन में एक विशेष समारोह में नीता अंबानी को यह सम्मान मिला।

गवर्नर ऑफिस ने कहा है कि “यह सम्मान नीता अंबानी के शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, खेल, कला, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए प्रभावी काम और उनके समर्पण भाव का सम्मान है – जिसने भारत और वैश्विक स्तर पर लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।”

नीता अंबानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय कला, परंपरा व संस्कृति के प्रदर्शन का कोई अवसर नहीं गंवाती। बोस्टन में हुए समारोह में भी नीता अंबानी ने भारत की समृद्ध कलात्मक विरासत की प्रतीक और हाथ से बुनी हुई शिकारगाह बनारसी साड़ी पहनी। जटिल बुनाई तकनीक और पारंपरिक कोन्या डिजाइन वाली यह साड़ी, भारतीय शिल्प कौशल की मिसाल है।

Check Also

टीरा ने दूसरी वर्षगांठ पर पेश की सेल और डिज़ाइनर कलेक्शन

‘टीरा टर्न्स टू’ सेल की हुई घोषणा मुंबई. रिलायंस रिटेल का ओम्नीचैनल ब्यूटी डेस्टिनेशन ‘टीरा’ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *