गुरुग्राम. निसान मोटर इंडिया ने सातवीं बार इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के साथ गठबंधन की घोषणा की है जिसके चलते 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के दौरान आस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2022 की आधिकारिक प्रायोजक होगी। निसान मैगनाइट को इवेंट के आधिकारिक कार के तौर पर शामिल किया जाएगा। कंपनी के एमडी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि निसान मैगनाइट भारत समेत 15 निर्यात बाजारों में ग्राहकों की पसंदीदा कार बनी हुई है और इवेंट की आधिकारिक कार के तौर पर भी स्वाभाविक पसंद है।
Tags automobile news in hindi nissan news nissan news in hindi nissan world cup news in hindi
Check Also
बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर
बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …