नई दिल्ली. मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वल्र्ड, की सोच के साथ बनाई गई निसान की बेहद लोकप्रिय मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी को अब 15 देशों में निर्यात किया जा रहा है। बिक्री के लिहाज से इस कार का पहला साल बेहद सफल रहा है। निसान के चेन्नई प्लांट में बनाई गई मैग्नाइट को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद केवल भारत में ही इस कार को कुल 78,000 बुकिंग मिल चुकी हैं और इसके साथ ही 6,344 गाडिय़ों को विदेशों में निर्यात किया गया है। निसान के चेयरपर्सन गुइलाउमे कार्टियर ने कहा, मैग्नाइट असाधारण कार है।