गुरूग्राम। निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने 19 प्रतिशत की संचयी थोक वाईटीडी (YTD) वृद्वि के साथ 8991 इकाईयों की संचयी थोक बिक्री की घोषणा की है। दिसम्बर माह के लिये घरेलू थोक बिक्री 2020 युनिट्स एवं निर्यात थोक बिक्री 6971 युनिट्स की रही। निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) के प्रबंध निदेशक, राकेश श्रीवास्तव ने अपनी टिप्पणी में कहा कि, “आपूर्ति पक्ष पर वर्ष चुनौतीपूर्ण रहा है, विशेष रूप से त्योहारी अवधि में ग्राहकों की रुचि मजबूत रही है। ग्राहकों की उच्च क्रय शक्ति आकांक्षी उत्पादों के प्रति रुचि बढ़ा रही है। घरेलू और निर्यात बाजारों में निसान मैग्नाइट के साथ ग्राहकों के मजबूत जुड़ाव और रुझान को देखकर खुशी हुई।”
नोएडा में जेपी ग्रीन्स गोल्फ और स्पा रिज़ॉर्ट से हरी झंडी
दिसंबर में, निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने दिल्ली एनसीआर में मल्टी-सिटी “मूव बियॉन्ड गोल्फ टूर्नामेंट” में अपनी ग्लोबल प्रीमियम एसयूवी – एक्स-ट्रेल (Nissan Global Premium SUV-X-Trail) कशकाई और जूक का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के पहले संस्करण को नोएडा में जेपी ग्रीन्स गोल्फ और स्पा रिज़ॉर्ट से हरी झंडी दिखाई गई थी। भारत की प्रतिष्ठित मुक्केबाजी चैंपियन मैरी कॉम इस कार्यक्रम की विशेष अतिथि थीं, जो टी-ऑफ और पुरस्कार समारोह में भाग ले रही थीं। टूर्नामेंट बाद में अन्य प्रमुख बाजारों में प्रतिष्ठित गोल्फ कोर्स में आयोजित किया जाएगा।