बजट में अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है। नई फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि वह आम लोगों ने बजट से जुड़े नए आइडिया और सुझाव ऑनलाइन मांग रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी उन सुझावों को इकट्ठा कर रही है। सीतारमण ने ट्वीट किया है कि स्कॉलर्स, इकोनॉमिस्ट्स और कोई भी जिनकी दिलचस्पी हो वो प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के जरिए अपने सुझाव दे सकते हैं। मैं उन्हें पढ़ती हूं और मेरी टीम उन सुझावों को इकट्ठा करेगी। आपका हर सुझाव बहुमूल्य है। ये सुझाव #Budget2019 के साथ पोस्ट कर सकते हैं। इस साल केंद्रीय बजट 5 जुलाई को पेश किया जाएगा। फाइनेंस मिनिस्टर ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह अंतरिम बजट आवंटन को पूर्ण बजट में भी जारी रखेंगी। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बुधवार को एक सर्कुलर जारी करके बताया था कि अंतरिम बजट 2019-20 में किए गए आवंटन जारी रहेंगे।
निर्मला सीतारमण सुझाव मांग रही हैं, ऐसे दीजिए सलाह
क्या होंगी चुनौतियां? –अपने बजट में निर्मला सीतारमण इकोनॉमी, फाइनेंशियल सेक्टर की मुश्किलें जैसे NPA और NBFC में लिक्विडिटी की समस्या, रोजगार, प्राइवेट इनवेस्टमेंट, निर्यात में सुधार, कृषि संकट और पब्लिक निवेश में इजाफा पर फोकस करेंगी। 4 जुलाई को फिस्कल ईयर 2019-20 के लिए इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा।