नई दिल्ली। अचार कैटेगरी में बाजार की अग्रणी कंपनी निलॉन्स (Company Nilons Pickle) ने अब राजस्थानी अचार की नवीनतम रेंज आम, हरीमिर्च और मिक्स्ड के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। निलॉन्स निदेशक और सीईओ राजीव अग्रवाल ने कहा कि कंपनी अचार (Company Nilons Pickle) में राजापुरी/देसी वैरायटी के कच्चे आम, सब्जियां, खास किस्म की मिर्च, बेहतरीन तेल को उपयोग में लाया जाता है। अचार (Company Nilons Pickle) में एंटीऑक्सिडेंट गुण हैं और ये प्रीबायोटिक्स के उम्दा स्रोत हैं।
अचार का भारतीय बाजार लगभग 1500 करोड़ रुपए
इनमें सेहत के कई लाभ हैं जैसे पाचन में सुधार, आवश्यक मिनरल्स और विटामिन की आपूर्ति और फिर ये अल्सर भी कम करते हैं। अचार का भारतीय बाजार कुल मिलाकर लगभग 1500 करोड़ रुपए का आंका गया है और इसमें 6.8 फीसदी सीएजीआर की वृद्धि है। निलॉन्स के प्रबंध निदेशक दीपक सांघवी ने कहा कि हमने अचार (Company Nilons Pickle) खाने की आदतों में बदलाव देखा है। राजस्थानी अचार के वेरिएंट 225, 475 और 800 ग्राम पेट बोतल पैक में उपलब्ध हैं।