नई दिल्ली। निहार शांति पाठशाला फनवाला (Nihar Shanti Pathshala fanwala) ने इस शिक्षक दिवस (Teachers day) हमारे शिक्षकों की कड़ी मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद देने व सम्मानित करने का अभियान चलाया। विशेषकर इस महामारी (Corona Pandemic) के दौरान चुनौतीपूर्ण स्थितियों में शिक्षकों ने जिस लगन व परिश्रम का परिचय देते हुए छात्रों के लिए लगातार पढ़ाई-लिखाई सुनिश्चित की, वह प्रशंसनीय है। भारत में शिक्षा प्रणाली पूर्णत: ऑनलाइन हो गई।
English Education को बेहतर बनाने में मदद
ब्रांड का उद्देश्य बचपन के दिनों के उन हीरोज को हार्दिक संदेश देना है, शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करना है, ताकि देश का भविष्य शिक्षित रहे। मारिको लिमिटेड के सीएमओ कोशी जॉर्ज ने कहा कि इस डिजिटल-प्रथम पहल के साथ, निहार शांति पाठशाला फनवाला (Nihar Shanti Pathshala fanwala) ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अंग्रेजी शिक्षा को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए 50,000 शिक्षकों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है।