एआई के साथ इसका फीचरपैक्ड कैमरा आपको सर्वश्रेष्ठ शॉट लेने में मदद करता है। नोकिया 2.3 में 6.2’’ की विशाल एचडी स्क्रीन (15.74 सेमी) और दो दिन की बैटरी लाईफ है, जो काफी लंबे समय तक रोचक मनोरंजन प्रदान करती है। इसके अलावा यह एन्ड्रॉयड 10 रेडी है। नोकिया 2.3 को तीन सालों तक गारंटीड मासिक अपडेट्स और दो सालों तक ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट्स (Nextgen Nokia 2.3 price and features) मिलेंगे, इसलिए यह स्मार्टफोन समय के साथ बेहतर होता जाएगा।
नोकिया 2.3 में ‘रिकमेंडेड शॉट’ के साथ ड्युअल कैमरा
नोकिया 2.3 में ड्युअल कैमरा है और यह ‘रिकमेंडेड शॉट’ के साथ आता है, यह ब्रांड-न्यू नोकिया फोन फीचर आपको सर्वश्रेष्ठ पिक्चर चुनने में मदद करता है। चाहे मिड-एयर बैकफ्लिप हो या फिर परिवार का पोटेªट, जिसमें हर कोई मुस्कुरा रहा हो या फिर जीत का आखिरी गोल, ‘रिकमेंडेड शॉट’ शटर बटन दबाने से पहले और बाद में वैकल्पिक इमेज कैप्चर करता है और आपको सर्वश्रेष्ठ शॉट का सुझाव देता है। इसमें अन्य एआई फीचर्स जैसे ‘पोटेर्ªट मोड’ एवं लो-लाईट इमेजिंग भी है, जिस वजह से फैन विविध सेटिंग्स में रचनात्मक इमेज कैप्चर कर सकते हैं।
नोकिया 2.3 उपभोक्ताओं को जियो के बेनेफिट्स
नोकिया 2.3 खरीदने वाले जियो उपभोक्ताओं को 249 रु. और 349 रु. के प्लांस पर 7,200 रु. तक के बेनेफिट्स मिलेंगे, जिनमें जियो की ओर से 2,200 रु. का कैशबैक, क्लियरट्रिप की ओर से 3,000 रु. के वाउचर एवं ज़ूमकार की ओर से 2,000 रु. तक की छूट शामिल है। यह ऑफर जियो के नए एवं वर्तमान उपभोक्ताओं के लिए लागू है।