नई दिल्ली| बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग बाजार (Online shopping market) को देखते हुए कई कंपनियां अब इस क्षेत्र में एंट्री कर रही हैं, जिससे अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिन्त्रा जैसे मार्केट प्लेयर्स को बड़ी टक्कर मिलेगी। अगले साल मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani’s) की कंपनी रिलायंस भी ई-कॉमर्स बिजनेस (company Reliance also e-commerce business) में उतर रही है। माना जा रहा है कि अगले साल दिवाली तक रिलायंस इस क्षेत्र में उतरेगी। जानकारों का कहना है कि रिलायंस जिस भी सेक्टर में पैसा लगाती है, वहां डिस्काउंट आधारित रणनीति अपनाती है। इसके कारण रिलायंस के जबर्दस्त खरीदार बनते हैं।
