मुंबई. आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने नया टर्म इंश्योरेंस उत्पाद आइसीआइसीआइ प्रूआईप्रोटेक्ट रिटर्न ऑफ प्रीमियम लॉन्च किया है। यह 64 गंभीर बीमारियों पर कवर प्रदान करने के अलावा, जीवित रहने पर भुगतान किए गए सभी प्रीमियमों का 105 प्रतिशत रिटर्न प्रदान करता है। कंपनी के चीफ डिस्ट्रिब्युशन ऑफिसर अमित पलटा ने बताया कि हमारा नया उत्पाद ग्राहकों के मन में उठने वाले प्रश्नों का समाधान करता है। आईप्रोटेक्ट रिटर्न ऑफ प्रीमियम ग्राहकों को 64 गंभीर बीमारियों पर कवर लेने का
विकल्प प्रदान कर रहा है।
