नई दिल्ली. जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर ने एक नया टूथपेस्ट सेंसोडाइन हर्बल मल्टी केयर लॉन्च किया है। ओरल हेल्थ जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर की एरिया मार्केटिंग डायरेक्टर अनुरिता चोपड़ा ने कहा यह टूथपेस्ट विशेष रूप से उन उपभोक्ताओं के लिये बनाया गया है जिन्हें झनझनाहट होती है। इस टूथपेस्ट को विज्ञान ने प्रमाणित किया है और यह झनझनाहट से राहत देने के अलावा कई लाभ प्रदान करता है। यह 12 वर्ष से अधिक आयु के उस प्रत्येक व्यक्ति के लिये है जो दांत की झनझनाहट से राहत चाहता है, उन्हें खराब होने से बचाना चाहता है सेंसोडाइन को वर्ष 2011 में भारत में लॉन्च किया गया था और बेहद कम समय में यह बाजार का अग्रणी बन गया।
