बैंगलुरु. एंटरटेनमेन्ट कॉमर्स प्लेटफॉर्म रोपोसो ने ‘एकÓ के बैनर तले अपैरल की नई रेंज का लॉन्च किया है। ‘एकÓ 100 फीसदी कॉटन से बने तीन कलेक्शन चारबाघ, सियाही और कियारी लेकर आया है जिसमें कुर्ता, बॉटम और दुपट्टों की बेहतरीन रेंज शामिल है। एकता कपूर ने कहा ‘एकÓ ब्रांड तेजी से विकसित हो रहा हैं। मैंने रोपोसो के साथ मिलकर इस ब्राण्ड का लॉन्च किया और अब हम इस प्लेटफॉर्म पर अपैरल की नई रेंज ला रहे हैं।
