नई दिल्ली. एक्टिविस्ट ब्यूटी ब्रांड द बॉडी शॉप इंडिया इस साल त्योहारों के सीजन को अलग तरह से मना रहा है और कोविड-19 महामारी के कारण अपने परिवार, देखभाल करने वालों और आजीविका खो चुके बच्चों की मदद के लिए ‘लाइट अ लिटिल लाइफÓ प्रोग्राम लॉन्च कर रहा है। इस प्रोग्राम के लांच के साथ, द बॉडी शॉप 1976 से वैश्विक परिवर्तन लाने वाले ब्रांड के रूप में अपने उद्देश्य को पूरा करते हुए स्थानीय समुदायों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है। अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा इस प्रोग्राम की मुख्य ब्रांड एडवोकेट के रूप में द बॉडी शॉप इंडिया से जुड़ी है
