जयपुर. आइक्रिस हेल्थकेयर ने जयपुर में अपने पर्सनल केयर/वैलनेस उत्पादों के लॉन्च के साथ राजस्थान में अपने प्रवेश की घोषणा की है। आइक्रिस हेल्थकेयर के हेड ऑफ सेल्स विकास आर्य ने कहा, ‘किफायत, आसान उपलब्धता एवं गुणवत्ता कंपनी के पर्सनल केयर उत्पादों के तीन मुख्य गुण हैं, जिनके साथ कंपनी उत्तर भारत के अन्य शहरों में लॉन्च की तैयारी कर रही है। साबुन, शैंपू, फेस वॉश एवं कोल्ड क्रीम्स ऑनलाइन आइक्रिस ब्रांड के तहत मिलेगी।
