नई दिल्ली. वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने अपने पीओपी सीरीज पोर्टफोलियो के तहत अपनी नवीनतम उत्पाद पेशकश, पॉप 5 एलटीई, के लॉन्च के साथ इंडस्ट्री में अग्रणी और डिसरप्टर होने का परिचय दिया है। यह 6.52एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले, 5000 एमएएचबैटरी, 8एमपी एआइ डुअल रियर कैमरा से युक्त, पॉप 5 एलटीई एंड्रॉयड 11 गो पर आधारित एचआइओस 7.6 द्वारा संचालित है। पीओपी 5 को देश के युवाओं को जीवन में आगे रहने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। ट्रांसियन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, इसकी विशेष लॉन्च कीमत 6299 रुपए है।
