शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 08:54:35 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / सेनहाइजर के न्यू मोमेंटम वायरलेस हेडफोन पेश

सेनहाइजर के न्यू मोमेंटम वायरलेस हेडफोन पेश

नई दिल्ली। सेनहाइजर हेडफोंस की प्रीमियम मोमेंटम शृंखला की तीसरी पीढ़ी प्रस्तुत करने के साथ भारत में इसके प्रीमियम हेडफोंस सेनहाइजर मोमेंटम वायरलेस 3 प्रस्तुत (New Momentum Wireless Headphones Introduced by Senhaiser) किए है। ये हेडफोन इस ऑडियो स्पेशियलिस्ट की आइकोनिक शृंखला में सबसे नई प्रस्तुति  है। सेनहाइजर इंडिया के डायरेक्टर (कंज्यूमर सेगमेंट) कपिल गुलाटी ने कहा कि हमारी मोमेंटम शृंखला बेहतर साउंड क्वालिटी, प्रगतिशील टेक्नॉलॉजी एवं उल्लेखनीय क्राफ्ट्समैनशिप का अद्वितीय मिश्रण है और तीसरी जनरेशन के साथ हम यह समकालीन क्लासिक सदैव कनेक्टेड रहने वाले इस युग के लिए लेकर आए हैं।

यह हैं विशेषताएं

यह हेडफोन 3 एक्टिव न्वाइज कैंसेलेशन मोड्स एवं पारदर्शी हियरिंग फंक्शनलिटी के साथ आते हैं, ताकि आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑडियो का आनंद ले सकें और बाहर की आवाज बिल्कुल बंद करने या फिर बाहरी आवाज को सुनते रहने का विकल्प चुन सकें। इसके ऑटो ऑन/ऑफ  एवं स्मार्ट पॉज फीचर के साथ नए मोमेंटम वायरलेस हेडफोन, खुलते ही फौरन स्टार्ट हो जाते है। इसकी कीमत 34,990 रुपए है।

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *