जयपुर. विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों को उजागर करने के लिए न्यू इंडिया चौपाल रोड शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। न्यू इंडिया चौपाल रोड शो कार्यक्रम का आयोजन तिजारा और बहरोड तहसील के अलवर जिले में, सुजानगढ़ और रतनगढ़ तहसील के भरतपुर जिले के विअर, नदबई, कमन, डीग, कुम्हर में आयोजित रोड शो कार्यक्रम में जिले के करौली, हिडौन और तोडाभीम सब डिविजन तक नागौर और लाडनूं सब डिविजन में किए गए, जहां 25000 से अधिक लोगों ने भागीदारी की। इस आयोजन में विभिन्न सरकारी योजनाओं के कुछ लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। इन योजनाओं के लाभार्थियों को लेकर बनाए गए वीडियो कार्यक्रम स्थल पर दिखाए गए थे। कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक जैसी मनोरंजक गतिविधियों, स्थानीय कलाकारों के प्रदर्शन, एक लक्की ड्रॉ और एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
Tags entertaining activities hindi news for new india road show hindi samachar lot of games played new india chaupal show programme organise presentation of artists
Check Also
दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी
चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाए गए अफ्रीकी हाथी, अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट …