नई दिल्ली. देश के अग्रणी ब्रांड लाइफस्टाइल ने दिवाली के लिए ऑल न्यू फेस्टिव कलेक्शन लॉन्च किया है। इस नए कलेक्शन की सबसे खास बात यह है कि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बेहतरीन फेस्टिव कलेक्शन की कीमत बहुत ही उचित रखी गई है। यह कलेक्शन एक खूबसूरत फिल्म दिल से दिवाली के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें महिलाओं के लिए कुर्ते 499 रुपए, पुरुषों के लिए कुर्ते 799 रुपए, महिलाओं के लिए फुटवीयर 399 से शुरू है। यह जानकारी लाइफस्टाइल की असिस्टेंट वाइस-प्रेसिडेंट मार्केटिंग रोहिणी हल्दिया ने दी।
