नई दिल्ली। डिजिटल एजुकेशन प्लेटफॉर्म के क्षेत्र में प्रवेश करते हुए यप्पटीवी ने ‘यप्पमास्टर’ नाम से एक क्रांतिकारी एडटेक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह प्लेटफार्म बेहतर तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर, स्पेशलाइज्ड फेकल्टी मेंबर्स, लाइव इंटरैक्टिव क्लासेस के साथ समर्थित है। प्लेटफार्म ने छात्रों को अपनी कैटेगरी में बेस्ट ऑनलाइन एजुकेशन देने के लिए छात्रों को सलाह देने और लाइव स्ट्रीमिंग टेक्नोलॉजी में 10 से 25 वर्षों के अनुभव वाले टॉप फेकल्टी को साथ लाया है।
15 वर्षों से यप्पमास्टक के स्टूडेंट टॉपर्स
यप्पमास्टर के सभी फेकल्टी मेंबर अपने क्षेत्र के दिग्गज है और पिछले 15 वर्षों से लगातार उनके पढ़ाई छात्रों ने अखिल भारतीय स्तर पर टॉप-100 रैंकर्स में जगह बनाई है। यप्पमास्टर पर 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए आईआईटी जेईई और एनईईटी कोर्स उपलब्ध है, जबकि 8वीं से 10वीं तक के छात्र फाउंडेशन कोर्स प्राप्त कर सकते हैं।