मुंबई। दुनिया में सर्वाधिक डाउनलोड की जाने वाली सोशल मीडिया एप्स में शामिल ट्रैंडिंग शॉर्ट वीडियो प्लेसटफार्म वीमेट ने अपने यूजर्स को जागरूक बनाने के उद्देश्यर से कोविड-19 यानी कोरोनावायस महामारी फैलने के बाद से कई पहल की हैं। सबसे पहले तो एेप ने कोरोना संबंधी सही जानकारी के प्रसार के लिए योग्य और अनुभवी डॉक्टरों तथा चिकित्सा पेशेवरों के साथ नाता जोड़ा और इस संबंध में फैल रही भ्रामक बातों को दूर करने का प्रयास किया।
एप पर एक 21 दिन चैलेंज शुरू
एप पर एक 21 दिन चैलेंज भी शुरू किया गया। ताकि लॉकडाउन की अवधि में बोरियत से परेशान यूजर्स को कुछ दिलचस्पल करने का अवसर मिले। अपने कोवड-19 प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए, एप ने अब तीन रोचक स्टिकर-आधारित गेम्स (Video Placeform vimate sticker-based games) भी लॉन्च किए हैं। जिनसे यह दोनों मकसद एक साथ पूरे होते हैं। वीमेट कोरोना एंथम गो कोरोना, कोरोना गो को इस गेम के बैकग्राउंड स्कोर के तौर पर इस्तेमाल किया गया है, जो की वर्तमान परिवेश में प्रचलित एक नारे पर आधारित है।