नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने भारत में नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन (BMW X5 M Competition) लॉन्च करने की घोषणा की है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह ने कहा कि बीएमडब्ल्यू एम दैनिक उपयोगिता के साथ असली मोटरस्पोर्ट कार्यात्मकता के निर्माण के जुनून से संचालित है। नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटीशन (BMW X5 M Competition) में इस डीएनए की विरासत है और यह स्पोट्र्स एक्टिविटी व्हीकल सेगमेंट में एक नए आयाम का अग्रदूत है। इसमें लगा दमदार वी8 इंजन और सुविधा तथा सुरक्षा की ढेरों खूबियों की बदौलत यह वाहन ड्राइविंग का अद्वितीय, स्पोर्टी और खास अनुभव प्रदान करता है।
BMW X5 M Competition की एक्स-शोरूम कीमत 1.94 करोड़ रुपए
नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटीशन (BMW X5 M Competition) न केवल स्फूर्ति, गत्यात्मकता और शक्ति के मामले में ग्राहकों की सर्वोच्च अपेक्षाओं को, बल्कि व्यक्तिपरकता की अभिव्यक्ति को भी पूरा करता है। ऑल न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम में स्पोट्र्स एक्टिविटी व्हीकल की विलक्षणता के साथ हाई-परफॉर्मेन्स शक्ति का संयोजन है। इसके विशिष्ट गुणों में बीएमडब्ल्यू एक्स रेंज के प्रसिद्ध शौर्य का संयोजन है, जो इसे कार्यप्रदर्शन और दृश्यात्मक छवि की बदौलत और भी ज्यादा प्रभावशाली बनाता है। ऑल न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटीशन (BMW X5 M Competition price in India) की एक्स-शोरूम कीमत 1.94 करोड़ रुपए रखी गई है। नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम (BMW X5 M) के लिए बीएमडब्ल्यू (BMW) की वेबसाइट पर 31 दिसम्बर 2020 के पहले की गई सभी ऑनलाइन बुकिंग (BMW X5 M online booking) पर एक विशेष लाभ प्राप्त होगा।