शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 11:55:34 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / नयी बीएमडब्ल्यू एक्स1 भारत में लॉन्च हुई
New BMW X1 launched in India

नयी बीएमडब्ल्यू एक्स1 भारत में लॉन्च हुई

नई दिल्ली. बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने देश में नयी बीएमडब्ल्यू एक्स1 स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी व्हीकल (BMW X1 Sports Activity Vehicle) (एसएवी) लॉन्च की। इस कार को पेट्रोल और डीजल, दोनों वैरिएंट्स में पेश किया गया है। देश में बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई में स्थानीय रूप से निर्मित यह कार बीएमडब्ल्यू डीलरशिप नेटवर्क और शॉप डॉट बीएमडब्ल्यू डॉट इन पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। बीएमडब्ल्यू एक्स1एसड्राइव डीएम  स्पोर्ट (डीजल) की डिलिवरी मार्च से और बीएमडब्ल्यू एक्स1 एसड्राइव 18आईएक्स लाइन (पेट्रोल) की जून से आरंभ होगी।

मजबूत अपीयरेंस और कार्यात्मक विलक्षणता

मजबूत अपीयरेंस और कार्यात्मक विलक्षणता के साथ नयी बीएमडब्ल्यू एक्स1 में दैनिक शहरी ड्राइविंग की आजादी और शीयर ड्राइविंग प्लेज़र के आनंद, दोनों का समावेश है। पुराने मॉडल की तुलना में भीतर (इंटीरियर) की प्रगतिशील डिजाइन और परिष्कृत परिवेश तथा मानक उपकरणों का व्यापक चयन इसके उत्कृष्ट गुणों को रेखांकित करते हैं।

बीएमडब्ल्यू एक्स1 बेस्ट-सेलर बनी हुई

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट, विक्रम पावाह ने कहा कि, ”अपने सेगमेंट में आराम और लग्जरी के शानदार संयोजन की बदौलत बीएमडब्ल्यू एक्स1 बेस्ट-सेलर बनी हुई है। यह उन लोगों के लिए एक स्वाभाविक मेल है जो अपने सपनों का पीछा करने और मानकों को चुनौती देने का साहस रखते हैं, जो परंपरा को तोड़ते हैं और हर चीज से आगे निकलना चाहते हैं। नयी बीएमडब्ल्यू एक्स1 अपनी श्रेणी में एक अलग पहचान और विशिष्ट बनावट की डिजाइन पेश करती है। अंदरूनी हिस्सा प्रभावशाली रूप से मॉडर्न और डिजिटल है, जो उन्नत कनेक्टिविटी और इस्तेमाल की बेजोड़ आसानी से लैस है। यह सब खूबियाँ, सबसे फुर्तीली लग्जरी स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी व्हीकल के रूप में निश्चित ही एक्स1 की सफलता को नई ऊंचाई पर ले जायेंगी।”

BMW एक्स1एसड्राइव 18डी एमस्पोर्ट डीजल Price 47,90,000

नयी बीएमडब्ल्यू एक्स1एसड्राइव 18आई एक्सलाइन (BMW X1 sDrive 18i xLine Price) (पेट्रोल) की आरंभिक एक्स-शोरूम कीमत है – 45,90,000 रूपए और नयी बीएमडब्ल्यू एक्स1एसड्राइव 18डी एमस्पोर्ट (BMW X1 sDrive 18d MSport) (डीजल) की आरंभिक एक्स-शोरूम कीमत है 47,90,000 रूपए।

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड 13 शहरों में 900 से अधिक ई-बसों का संचालन करेगा, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत

New delhi. भारत में बी2जी, बी2बी और बी2सी क्षेत्रों में अग्रणी बस यात्री गतिशीलता कंपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *