नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया ने देश में नई बीएमडब्ल्यू आर 18 (BMW R18 launched) लॉन्च की है, जो क्रूजर सेगमेंट में ब्रांड की एंट्री को रेखांकित करती है। यह बीएमडब्ल्यू ब्रांड के इतिहास और आइकॉनिक हॉलमार्क का इस्तेमाल करती है। नई बीएमडब्ल्यू आर 18 (BMW R18 Bike) को बीएमडब्ल्यू मोटोराड डीलर नेटवर्क के जरिए कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट के रूप में ऑर्डर किया जा सकता है।
BMW R18 Bike Price and features
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह ने कहा कि नई बीएमडब्ल्यू आर 18 (BMW R18 Bike) क्रूजर सेगमेंट (BMW R18 Cruiser Segment) में बीएमडब्ल्यू मोटोराड की बहुप्रतीक्षित एंट्री है। भारत में मोटरसाइकिल फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। नई बीएमडब्ल्यू आर 18 (BMW R18 Bike Features) मोटरसाइक्लिंग के वास्तविक रूप की एक आधुनिक व्या या है। नई बीएमडब्ल्यू आर 18 (BMW R18 Bike) दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। नई बीएमडब्ल्यू आर 18 की एक्स-शोरूम कीमत (BMW R18 Bike Price) 18.90 लाख रुपए है एवं नई बीएमडब्ल्यू आर 18 फस्र्ट एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपए रखी गई है।