सोमवार, मार्च 10 2025 | 03:04:14 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / भारत में लॉन्च हुआ नया BMW C 400 GT

भारत में लॉन्च हुआ नया BMW C 400 GT

गुरुग्राम: BMW Motorrad India ने भारत में नया BMW C 400 GT लॉन्च किया है। यह प्रीमियम मिड-साइज़ स्कूटर कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगा और इसे आज से सभी BMW Motorrad इंडिया डीलरशिप्स पर बुक किया जा सकता है।
प्रमुख विशेषताएं:

✅ 10.25-इंच TFT डिस्प्ले स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी प्रो के साथ
✅ ABS Pro, डायनामिक ब्रेक कंट्रोल (DBC) और डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के रूप में
✅ नई “Exclusive” स्टाइल वेरिएंट, जो स्कूटर को और भी ज्यादा आकर्षक बनाती है
✅ कीलेस राइड, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और राइड-बाय-वायर तकनीक
कीमत और उपलब्धता

➡ BMW C 400 GT – ₹11,50,000 (एक्स-शोरूम)
➡ दो कलर ऑप्शन – ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक और डायमंड व्हाइट मेटैलिक (Exclusive पैकेज के साथ)
इंजन और प्रदर्शन

🔹 350cc का वॉटर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन
🔹 34 HP पावर @7500 rpm और 35 Nm टॉर्क @5750 rpm
🔹 CVT ट्रांसमिशन और हाई-टॉर्शन रिगिडिटी पावरसेट स्विंग आर्म
BMW India Financial Services

BMW India आकर्षक फाइनेंसिंग विकल्प, राइडिंग गियर और एक्सेसरीज़ के लिए भी वित्तीय समाधान प्रदान करता है। इसके अलावा, तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर स्टैंडर्ड वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस (24×7, 365 दिन) भी उपलब्ध है।

BMW C 400 GT एक बेहतरीन स्मार्ट मोबिलिटी स्कूटर है, जो कम्फर्ट, परफॉर्मेंस और स्टाइल का बेहतरीन मिश्रण पेश करता है।

Check Also

Mercedes-Benz records highest sales in India this year in its history: Tremendous growth in 2024

मर्सिडीज़-बेंज ने भारत में इस साल अपने इतिहास की सबसे ज्यादा सेल दर्ज कीः 2024 में हुई जबरदस्त वृद्धि

मर्सिडीज़-बेंज ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ अपने कदम मजबूत किएः टॉप-एंड व्हीकल पोर्टफोलियो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *