नई दिल्ली। Suzuki Motorcycle India ने अपने Burgman Street स्कूटर में नया कलर शामिल कर दिया है, जो कि मैटे ब्लैक है और कंपनी ने इसकी कीमत 69,208 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। इस नए कलर के अलावा इसमें बाकी की चीजें समान हैं। स्कूटर में 125 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 7,000 rpm पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 rpm पर 10.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन कंटीन्युअस वेरिएबल ट्रांसमिशन और सुजुकी ईको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी से लैस है। नए मैटे कलर विकल्प के अलावा Suzuki Burgman Street मौजूदा तीन कलर विकल्प के साथ भी मौजूद है, जिसमें metallic matte fibroin gray, glass sparkle black और pearl mirage white शामिल हैं।
SMIPL के वाइस प्रेसिडेंट, देवाशीष हांडा ने कहा, “अपनी मौजूदा लोकप्रियता के आधार पर हमने Burgman स्ट्रीट के मैट ब्लैक कलर को पेश किया है जो अपनी शैली को प्रभावशाली बनाता है और एक स्पोर्टियर और बोल्ड लुक के साथ एक बेजोड़ सड़क उपस्थिति देता है। सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट ने भारत में 125 cc स्कूटर सेगमेंट में अपनी यूनीक वैल्यू प्रस्ताव और इंटरनेशनल बिग स्कूटर विरासत की पेशकश करके एक विशेष स्थान बनाया है। लग्जरी राइडिंग के साथ कंफर्ट और स्टाइल बर्गमैन स्ट्रीट को फिर से परिभाषित करेगा।”
Suzuki Burgman Street को पिछले साल जून महीने में लॉन्च किया गया था और इसे सबसे पहले 2018 ऑटो एक्स्पो में पेश किया गया था। इस स्कूटर की हर महीने औसतन 6,000 यूनिट्स की बिक्री होती है और लॉन्च के बाद से अब तक इसकी 90,000 से ज्यादा बिक्री हो चुकी है। हालांकि, TVS Ntorq125 और Honda Grazia के मुकाबले इस सेगमेंट में इसका वोल्यूम ज्यादा नहीं है।
Tags hindi news hindi samachar Suzuki Motorcycle India Burgman Street launch Suzuki Motorcycle news Suzuki new Motorcycle launch news
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …