मुंबई| जर्मन लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने गुरुवार को नई ऑडी ए6 को भारत में लॉन्च किया। आकर्षक कीमत पर उपलब्ध यह कामयाब मॉडल ताकतवर 2.0टीएफएसआइ इंजन से लैस है जो 245एचपी की शक्ति देता है। यह कार महज 6.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। पूरी तरह कनेक्टिड, आरामदेह, स्पोर्टी व नफासत से तराशी गई नई ऑडी ए6 भारत में सभी ऑडी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 54,20,000 से आरंभ होती है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, नई ऑडी ए6 फंंट और रियर सीट कम्फर्ट का मेल है जिसमें बहुत से गैजेट पेश किए गए हैं जो उपभोक्ताओं को बेहद पसंद आएंगे। इसे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लॉन्च किया।
