शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 12:51:57 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / ‘ज़हनसीब’ में शेखर रवजियानी, करन कांचन और कस्यप द्वारा नया और रोमांटिक सदाबहार ट्रैक

‘ज़हनसीब’ में शेखर रवजियानी, करन कांचन और कस्यप द्वारा नया और रोमांटिक सदाबहार ट्रैक

मुम्बई. संगीत की दुनिया के तीन महारथियों, शेखर रवजियानी, करन कांचन और कस्यप ने हसी तो फसी फिल्म के रोमांटिक गीत ‘‘ज़हनसीब’’ को रिक्रिएट कर संगीत उद्योग में उत्साह की एक नई लहर दौड़ा दी है। इन कलाकारों के बीच का तालमेल संगीत को यादों के एक ऐसे सफर में ले गया है, जो पूरी दुनिया के श्रोताओं और नेटिजंस को बहुत पसंद आने वाला है। इस गीत और फिल्म को रिलीज़ हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन शेखर रवजियानी, करन कांचन और कस्यप ने यादों का जादू बनाए रखते हुए ज़हनसीब का यह रूपांतरण बिल्कुल नए साउंडस्केप में पेश किया है। यह गीत श्रोताओं के दिलों को जीत लेगा, और उन्हें अपनी यादों एवं उन्हीं भावनाओं की दुनिया में ले जाएगा। भारत के अग्रणी म्यूज़िक कंपोज़र और गायक, शेखर रवजियानी ने कहा, ‘‘ज़हनसीब गीत मेरे हृदय के बहुत नजदीक है। यह गीत कुछ बेहतरीन ऊर्जाओं और खूबसूरत रचनात्मक प्रक्रिया द्वारा बनाया गया था। यह गीत सालों से पूरी दुनिया में श्रोताओं के हृदय को छूता आया है। मेरे लिए ज़हनसीब केवल एक गीत नहीं है, यह मुझे यादों के सफर में ले जाता है, और सौहार्द्र के साथ कई खुशनुमा यादों का अहसास प्रदान करता है। आज भी मैं जब मैंने यह गाना सुना और लगभग दस साल बाद जब इसके ओरिज़नल कंपोज़िशन पर काम किया, तो मेरे शरीर में एक लहर सी दौड़ गई। मैं इससे पहले करण और कस्यप के साथ काम कर चुका हूँ और जब मुझे बताया कि इस गीत के लिए वो मेरे साथ काम करेंगे, तो मुझे विश्वास था कि ज़हनसीब के नए रूपांतरण के लिए वो सबसे उपयुक्त होंगे। वो अत्यधिक प्रतिभाशाली और अपनी-अपनी कलाओं के महारथी हैं। इस खूबसूरत गीत का यह नया संस्करण हमने काफी विचार, प्रेम और केयर के साथ बनाया है। मुझे विश्वास है कि हमारे जोश और समर्पण ने इस सदाबहार गीत को नई ऊर्जा के साथ जीवंत बना दिया है।’’
म्यूज़िक प्रोड्यूसर करन कांचन ने कहा, ‘‘जब मैंने सालों पहले यह ओरिजनल गीत सुना था, तभी से मैं इसे बहुत पसंद करने लगा। ज़हनसीब एक ऐसा अहसास है, जिसे हम सभी ने महसूस किया है। इसीलिए जब मुझे इस पर काम करने का अवसर मिला, तो मैंने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया। इस प्रोजेक्ट के लिए शेखर और कस्यप के साथ काम करने में बहुत मजा आया। यह बहुत मजेदार, संगीत से भरा, सुखद और यादगार अनुभव था। मुझे विश्वास है कि यह गीत श्रोताओं को भावानाओं और यादों की उसी दुनिया में ले जाएगा, जिस पर वो ओरिजनल गीत के साथ गए थे। यह गीत मेरी और मेरे जैसे कई सारे लोगों की व्यक्तिगत अनुभूतियों से जुड़ा है। मैं उनके विचारों के सुनने के लिए बहुत उत्सुक हूँ।’’ इस गीत की रिलीज़ को लेकर उत्साहित पॉप सेंसेशन, कस्यप ने कहा, ‘‘ज़हनसीब जैसे शानदार गाने के लिए शेखर सर और करण जैसी महान हस्तियों के साथ काम करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैंने जब इस प्रोजेक्ट के बारे में सुना, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, और मैंने फौरन इसके लिए हाँ कह दी। जब यह ओरिजनल गाना आया था, तब मैं स्कूल में पढ़ता था, और यह मेरा सबसे ज्यादा पसंदीदा गाना था। यह गाना मुझे अपनी उन्हीं सुखद यादों में ले जाता है। इसलिए अपनी भावनाओं से जुड़े इस गाने के लिए इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभाने जैसा था। यह क्लासिक के लिए हमारा सलाम है, और हमें उम्मीद है कि आप सबको भी यह गाना बहुत पसंद आएगा।’’ इस बेहतरीन गीत का यह नया मेकओवर श्रोताओं को यादों और कल्पनाओं के ऐसे सफर में ले जाएगा, जिससे वो बाहर निकलना नहीं चाहेंगे। इन तीनों ने इस गीत की मौलिकता को बनाए रखते हुए उसे आधुनिक रूप दे दिया है। यह गीत श्रोताओं का पसंदीदा बन जाएगा, और वो इसे बार-बार सुनकर अपने प्रियजनों के साथ बिताए अच्छे पलों को याद करेंगे.

Link: https://youtu.be/bEtzx-1-K1M?si=P95IaENlBRn0ufNA

Check Also

Rajkumar Rao told some special things at the world television premiere of 'Mr. and Mrs. Mahi' on &pictures

एंड पिक्चर्स पर ‘मिस्टर एंड मिसेज़ माही’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर पर राजकुमार राव ने बताईं कुछ खास बातें

1. क्या आप हमें अपने किरदार के बारे में कुछ बता सकते हैं और आपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *