नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने बुधवार को अपनी नई 5वीं पीढ़ी (5th generation features) की होंडा सिटी (Honda City Car) के फीचर्स का विस्तृत खुलासा किया। नई होंडा सिटी (Honda City Car) अगले माह लॉन्च होगी। होंडा सिटी (Honda City Car) देश में सबसे लोकप्रिय सेडान में से एक है। यह होंडा ब्रांड का एक पर्याय भी है, क्योंकि कंपनी ने भारतीय बाजार में 1998 में पहली पीढ़ी की होंडा सिटी के लॉन्च के साथ प्रवेश किया था।
भारत की पहली कनेक्टेड कार
कंपनी का दावा है कि पांचवीं पीढ़ी (5th generation features) की होंडा सिटी (Honda City Car) अपने प्रत्येक क्षेत्र जैसे स्टाइल, परफॉर्मेंस, स्थान, आरामदेह कनेक्टिविटी और सुरक्षा सभी में बेहतरीन है। उद्योग में पहली बार और स्मार्ट डिवाइस ईकोसिस्टम के बढ़ते उपयोग ट्रेंड के अनुरूप, होंडा सिटी अलेक्जा रिमोट क्षमता के साथ आने वाली भारत की पहली कनेक्टेड कार है, जिसमें ग्राहकों को अपने घर में आराम से बैठकर अपनी कार के साथ सुगमता से बातचीत करने की सुविधा प्रदान करती है। नई सिटी फुल एलईडी हेडलै प, जेड-शेप्ड रैप-एराउंड एलईडी टेल लैप, जी-मीटर के साथ 17.7 सेमी एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर, लेन-वॉच कैमरा, एगाइल हैंडङ्क्षलग असिस्ट (एएचए) के साथ व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट (वीएसए) आदि जैसे सेगमेंट-फस्र्ट फीचर्स से लैस है।