नई दिल्ली. सीबीएसई की 9वीं और 10वीं क्लास की सामाजिक विज्ञान की पुस्तकों से तीन चैप्टर हटा दिए गए हैं। ये तीन चैप्टर एनसीईआरटी के ऐप ई-पाठशाला पर मौजूद होंगे। पहले नौवीं और दसवीं की इतिहास की किताब में आठ-आठ चैप्टर होते थे लेकिन अब सिर्फ पांच होंगे। जिन चैप्टरों को हटाया गया है वे कम से कम 70 पेज में होते थे। एनसीईआरटी के निदेशक हृषिकेश सेनापति ने बताया कि जिन चैप्टरों को हटा दिया गया है अगर कोई छात्र उन चैप्टरों को पढऩा चाहता है तो वह उसे ऐप पर पढ़ सकेंगे। ये चैप्टर ऐप पर उपलब्द होंगे। यह एक ऐसा प्लैटफॉर्म तैयार किया गया है जहां छात्र भारत के अतीत के बारे में जान सकेंगे और अपनी रुचि के मुताबिक अलग-अलग चीजें सीख सकेंगे।
