जयपुर. बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे नवजोत सिंह सिंधू की वजह से मुश्किल में आ गई हैं। बता दें कि एक्ट्रेस हाल ही में एक्टिंग छोड़ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया है। उनके ऐसा करने की वजह से लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया था लेकिन शिल्पा शिंदे पीछे नहीं हटी। बता दें कि बिग बॉस के बाद एक्ट्रेस को जबरदस्त लोकप्रियता मिली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें जान से मारने और रेप करने की धमकी दी जा रही है। दरअसल मामला नवजोत सिंह सिंधू से जुड़ा हुआ है। IWMBuzz की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा ने नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थन करते हुए कहा कि ”मैं इस तरह की सभी प्रक्रिया के खिलाफ हूं जहां किसी के विचार से नहीं मिलने पर उन्हें बैन कर दिया जाए। यही नहीं इसमें CINTAA और बाकी इंडस्ट्री भी बराबर तौर पर शामिल हैं। सभी को अपनी तरह से काम करने का अधिकार है कोई किसी की भी रोजी-रोटी कैसे छीन सकता है। एक्ट्रेस ने कहा कि किसी की भी प्रतिभा को रोक नहीं सकते। बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम नहीं करने देने के पक्ष में नहीं हूं मैं। उन्होंने बताया कि मैं इस तरह के बैन करने की संस्कृति की शिकार रह चुकी हूं इसलिए मुझे पता है कि इसमें क्या गलत है।” शिल्पा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। अब इस मामले में एक्ट्रेस ने कहा कि वह इस तरह की मिल रहे धमकी के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी। इन लोगों ने कई महिलाओं और महिला जर्नलिस्ट पर भी इसी तरह हमले किए थे। उन्होंने कहा कि सिद्धू ने कभी आतंकवाद का समर्थन नहीं किया है लेकिन लोग सिर्फ बात को तोड़- मरोड़कर पेश करना जानते हैं। हर कोई पाकिस्तान के पीछे क्यों पड़ा है?
