शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 07:12:26 AM
Breaking News
Home / एक्सपर्ट व्यू / नारायणमूर्ति ने कहा- GDP में आ सकती है आजादी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट
Narayan Murthy said- GDP may come down after independence

नारायणमूर्ति ने कहा- GDP में आ सकती है आजादी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट

नई दिल्ली। इन्फोसिस के को-फाउंडर एन.आर. नारायणूर्ति (Narayan Murthy) ने आशंका जातई है कि कोरोना की वजह (Corona Impact) से इस साल भारत की जीडीपी (GDP of India) में आजादी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट आ सकती है। जाहिर है कि इसके पहले तमाम रेटिंग एजेंसियों ने आशंका जताई है कि कोरोना संकट (Corona Crisis) के कारण भारत की जीडीपी में 3 से 9 फीसदी तक की गिरावट आएगी। रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स (Rating agency fitch ratings) ने कहा है कि कोरोना की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में पांच फीसदी की गिरावट आएगी।

अब तक की सबसे भयानक मंदी

दूसरी तरफ, रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (Rating agency CRISIL) ने चेतावनी दी है कि भारत में आजादी के बाद चौथी मंदी आने वाली है और यह अब तक की सबसे भयानक मंदी होगी। खुद भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बात को स्वीकार किया है कि इस साल जीडीपी भारी गिरावट आएगी।

आजादी के बाद के सबसे बड़ी गिरावट

नारायणमूर्ति ने मंगलवार को आशंका जताई की कोरोना के चलते इस वित्त वर्ष में देश की आर्थिक गति आजादी के बाद सबसे खराब स्थिति में होगी। उन्होंने कहा, ‘अर्थव्यवस्था को जल्द से जल्द पटरी पर लाया जाना चाहिए। इस बार सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में आजादी के बाद के सबसे बड़ी गिरावट दिख सकती है।

सरकार की पॉलिसी में अगर कोई कमी है तो अर्थशास्त्री बताएं हम करेंगे सुधार, PM मोदी ने कहा

Check Also

अब आम जन से उठने लगी मध्य प्रदेश में तीसरे दल की मांग – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)

न्यू दिल्ली। तकरीबन आठ करोड़ की आबादी किसी एक दल के विचारों से मेल कैसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *