अलवर. बाल विहार स्कूल के पास स्थित एक गन्ने की जूस की थड़ी को नगर परिषद द्वारा JCB से हटा दिया गया इस दौरान जूस की थड़ी लगाने वाला लड़का रोता रहा लेकिन नगर परिषद ने उसकी एक नहीं सुनी. जबकि यह वही नगर परिषद है जो अच्छी तरह से जानती है कि इस शहर में कहां कहां अवैध रूप से थडिया लगी हुई है और कहां बड़े लोगों के द्वारा जबरदस्त तरीके से अतिक्रमण किया जा रहा है लेकिन वह सभी बड़े लोग हैं जिन पर कार्यवाही करना इतना आसान नहीं है इसीलिए नगर परिषद गरीब और कमजोर लोगों पर अपने विभाग की कार्यवाही करती है और शहर से अतिक्रमण हटाने का दिखावा करती है
Tags alwar nagar parishad alwar
Check Also
16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस, जयपुर में जुटेंगे समाचार पत्रों-मीडिया चैनलों के प्रतिनिधि
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर, जिसे गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है, …