बुधवार, अप्रैल 09 2025 | 07:03:15 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / मिंत्रा का माइक्रोसॉफ्ट से करार

मिंत्रा का माइक्रोसॉफ्ट से करार

नई दिल्ली। मिंत्रा ने अपना डिजिटल रूपांतरण तेज करने के इरादे से माइक्रोसॉफ्ट से करार किया है। माइक्रोसॉफ्ट एज्योर का लाभ उठाते हुए मिंत्रा अपनी लीडरशिप पोजीशन को और भी मजबूत बनाने के लिए इनोवेशन, स्पीड और दक्षता पर केंद्रित है। मिंत्रा के सीईओ अमर नगारम ने कहा कि अपने बिजनेस की गति बढ़ाने और अपने मूल्य विकसित करने के साथ एक सुरक्षित माहौल में हमारी तकनीक उन्नत बनाने की क्षमता, यह वृद्धि हासिल करने के लिए बहुत मायने रखती है।

एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग प्रयोग

माइक्रोसॉफ्ट एज्योर प्लेटफॉर्म माइक्रोसॉफ्ट टीम से गहरी तकनीकी विशेषज्ञता के सहयोग से हमारी टीमों को हमारे ग्राहकों के लिए बेहतरीन स्पीड सहित नई और निजी क्षमताएं प्रदान करने की क्षमता देगा। एज्योर मिंत्रा ग्राहकों के बारे में सारी जानकारी पाने के लिए और उनके लिए बेहद निजी उत्पाद, मार्केटिंग और सेवाएं देने के लिए उन्नत एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग प्रयोग कर रहा है।

Check Also

Korean diagnostics company Boditech sets up factory in Reliance's Met City

रिलायंस की मेट सिटी में कोरियाई डायग्नोस्टिक्स कंपनी बोडिटेक ने लगाई फैक्ट्री

गुरुग्राम. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के झझर जिले में स्थित, मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप (मेट सिटी) में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *