सोमवार, नवंबर 25 2024 | 07:47:57 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / मिंत्रा ने एप पर मिंत्रा मॉल लॉन्च किया
Myntra launched Myntra Mall on app

मिंत्रा ने एप पर मिंत्रा मॉल लॉन्च किया

नई दिल्ली। मिंत्रा (Myntra) ने ‘मिंत्रा मॉल (Myntra Mall) प्रस्तुत किया है, जहां पर शॉपर्स को इसके एप पर अपने पसंदीदा ब्रांड्स के ऑफिशियल ब्रांड स्टोर का अनुभव लेने का मौका मिलेगा। 20 से 24 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाली मिंत्रा (Myntra) की फ्लैगशिप एंड ऑफ  रीजन सेल (ईओआरएस) से पहले मिंत्रा मॉल (Myntra Mall) इस मेगा ईवेंट के दौरान ब्रांड्स को शॉपर्स से कनेक्ट होने के लिए अपनी तरह का अलग अनुभव प्रदान करेगा। यह कॉन्सेप्ट ऑनलाइन रहते हुए ऑफलाइन मॉल के अनुभव का निर्माण करेगा, जहां शॉपर्स ब्रांड की संपूर्ण श्रृंखला देखने के लिए ब्रांड स्टोर में प्रवेश करते हैं।

भारत का पहला डिजिटल मॉल Myntra Mall

मिंत्रा (Myntra) की चीफ  प्रोडक्ट ऑफिसर ललिता रमानी ने कहा कि टेक्नॉलॉजी की मदद से फैशन का विस्तार करने के उद्देश्य से हम ब्रांड्स के साथ साझेदारी में भारत का पहला डिजिटल मॉल स्थापित कर रहे हैं। मिंत्रा-मॉल (Myntra Mall) ब्रांड्स के लिए अनेक संभावनाएं लाएगा, ताकि वो ग्राहकों को प्रभावशाली व उत्तम तरीके से संलग्न कर सकेंगे। मिंत्रा-मॉल (Myntra Mall) का उद्देश्य ब्रांड के प्रति सचेत ग्राहकों को ब्रांड्स के सर्वश्रेष्ठ ऑफर्स के साथ आसान ऑनलाइन शॉपिंग प्रदान करना है, जो अन्य फीचर्स से साफ दिखाई देता है।

मिंत्रा की ईओआरएस का 12वां संस्करण

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *