गौतम अडानी की कुल संपत्ति 15.7 अरब डॉलर की है. अडानी की कामयाबी भी चमत्कारिक है, क्योंकि उन्होंने 8 स्थानों की छलांग लगाकर इस साल की लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह बनाई है. मैगजीन के मुताबिक, ‘हवाई अड्डे से लेकर डेटा सेंटर तक के सभी तरह के कारोबार की वजह से अडानी को यह कामयाबी मिली है.’ इस सूची में 100 सबसे रईस लोगों को शामिल किया जाता
है.
9 अरबपति इस बार लिस्ट से बाहर हो गए
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ’14 अमीरों की दौलत में 1 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई है. गत वर्ष की सूची में शामिल 9 अरबपति इस बार लिस्ट से बाहर हो गए हैं. बिजनेस टायकून अजीम प्रेमजी की संपत्ति में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह यह है कि उन्होंने मार्च में अपनी प्रॉपर्टी का बड़ा हिस्सा दान कर दिया था. इस कारण वह इस सूची में गत वर्ष के दूसरे स्थान के मुकाबले इस बार 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं.’