नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने यूनिवर्सिटी कॉलेजों और स्कूलों को काम ठप कर दिया है। इस स्थिति में जबकि एक जगह से दूसरी जगह जाना संभव नहीं है, पढ़ाई सिर्फ नई ऑनलाइन तकनीक से हो सकती है। सोशल क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म मिस्टर आउल (mr owl) ने अब सर्च, सोशल और क्लाउड स्टोरेज को एक ही साथ कर दिया है। यह पढऩे और पढ़ाने वालों का एक दूसरे के साथ काम करना बातचीत करना और सिर्फ बातचीत ही नहीं एक दूसरे को तरह-तरह की फाइल्स और प्लान इत्यादि देना सजग कर देगा।
मिस्टर आउल पर यूनिवर्सिटी क्वॉरेंटाइन गाइड
मिस्टर आउल (mr owl) के सीईओ अरविंद रायचूर ने इस बारे में कहा कि एक दूसरे के साथ कोलैबोरेशन सर्च और नॉलेज शेयरिंग एक ही जगह कर सकते हैं। मिस्टर आउल (mr owl) पर आरती सोडी ने एक ब्रांच बनाई है जिसका नाम है यूनिवर्सिटी क्वॉरेंटाइन गाइड जो कि स्टूडेंट को अपने कोर्स को ऑनलाइन कर सकने की मदद करेगी। ऐसे ही कई और शाखाएं हैं।