नई दिल्ली. मोजिला ने आज भारत में अपना नया ब्राउजर फायरफॉक्स लाइट लॉन्च कर दिया है। ये ब्राउजर एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए है और आप इसके प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते हैं। एप का साइज कम है जिस कारण ये बहुत कम स्पेस घेरता है। 4 एमबी से भी कम स्पेस वाले इस ब्राउजर को प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसमें शानदार ब्राउजिंग फीचर्स मिलते हैं। फायरफॉक्स लाइट ब्राउजर में टर्बो मोड फीचर दिया गया है। ये फीचर थर्ड पार्टी टैकर्स को ब्लॉक करता है जिसके कारण कम डेटा खर्च होता है और वेबसाइट तेजी से ओपन होती है। इसका साइज 4 एमबी से भी कम है जो बाजार में मौजूद अन्य स्मार्टफोन बाजार से लगभग 10 फीसदी कम साइज का है। कम साइज होने के चलते इस एप को कम डेटा खर्च करके अपडेट किया जा सकेगा। चूंकि ब्राउजर पर एडवरटाइजर्स और वेबसाइट्स अक्सर यूजर्स का डेटा कलेक्ट करती है और टारगेटेड एवरटाइजिंग के लिए वेब टैकर्स का इस्तेमाल करती है। इससे बचने के लिए फायरफॉक्स में प्राइवेट ब्राउजिंग का फीचर है। जिसका इस्तेमाल कर आप इन दिक्कतों से बच सकते हैं। फायरफाक्स लाइट एशिया के 15 बाजारों में उपलब्ध है। इनमें बांग्लादेश, ब्रुनेई, कम्बोडिया, चीन, हांगकांग, भारत, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाईलैंड, ताइवान, फिलीपींस और वियतनाम शामिल हैं।
Tags available in foreign countries digital india firefox light browser hindi news for mozilla hindi samachar Mozilla launched firefox light browser technology development turbo mode feature
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …