जयपुर। नारायण सेवा संस्थान (एनएसएस) अपनी कॉर्पोरेट साझेदारी कार्यक्रम पहल के तहत दिव्यांग लोगों को निशुल्क सुधारात्मक सर्जरी और दवा उपलब्ध कराने के लिए एक अभियान लेकर आया है। एनएसएस और जयपुर स्थित स्टार्टअप इंस्टाकैश के बीच एक एमओयू किया गया है। इस एमओयू पर हस्ताक्षर का उद्देश्य दिव्यांगों के चिकित्सा उपचार, पुनर्वास, प्रतिभा का पोषण करने और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सहायता करना है। देश में सबसे बड़ा ई-वेस्ट माने जा रहे पुराने स्मार्टफोन अब किसी दिव्यांग को आत्मनिर्भर करने में मददगार साबित हो सकते हैं। नारायण सेवा संस्थान के प्रेसिडेंट प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि एनएसएस की ओर से री-कॉमर्स कमर्शियल स्टार्टअप इंस्टाकैश के साथ हाथ मिलाया गया है, जो ग्राहकों को अपने पुराने स्मार्टफोन को एक पारस्परिक रूप से बायबैक मूल्य पर बेचने और इस नेक काम के लिए मूल्य के अंश में योगदान करने में सक्षम बनाता है।
