नई दिल्ली. स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने नया फोन जी7 और वन पेश किया। यह फोन बेहतर कैमरा, तीव्र चार्जिंग, अच्छी प्रोसेसिंग स्पीड और अधिकतम डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है। मोटो जी7 16999 रुपए और मोटोरोला वन 13999 रुपए में उपलब्ध होगा। नए मोटो जी7 की बदौलत यू-डिजाइन वाले अल्ट्रावाइड 6.2 इंच (15.7 सेमी) मैक्स विजन फुल एचडी डिस्प्ले है। इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्युअल कैमरा सिस्टम है, जिसमें पोर्टेउट मोड, स्पॉट कलर, सिनेमाग्राफ, ऑटो स्माइल कैप्चर और गूगल लेंस हैं। यह पिछली जनरेशन के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा तेज है। इसमें 15 वॉट का टर्बो चार्जर है जो आपको केवल 15 मिनट की चार्जिंग में 9 घंटों तक की पॉवर दे देता है। इसकी बैटरी पूरे दिन तक चलती है। अपग्रेडेड, कॉन्टूर्ड गोरिल्ला ग्लास डिजाइन के साथ यह अच्छा परफॉर्म करता है।
