नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) ने अपनी सफलतम फ्रैंचाइजी जी सीरीज के सबसे किफायती वैरिएंट्स ऑल-न्यू मोटो जी8 पावर लाइट (Moto G8 Power Light) को लॉन्च (Launches) कर रहा है। इसकी कीमत 8999 रुपए है। मोटो जी8 पावर लाइट (Moto G8 Power Light) शक्तिशाली 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसे बस एक बार चार्ज करने पर कई दिनों तक चलने के लिए डिजाइन किया गया है।
35 दिनों का स्टैंबडबाय टाइम
आप 100 घंटों तक म्यूजिक चला सकते हैं, या फिर 19 घंटों तक शोज या मूवीज देख सकते हैं। साथ ही आपको 35 दिनों का स्टैंबडबाय टाइम भी मिलेगा, और जब आपको सबसे ज्यादा जरूरत होगी तब आपके पास पावर होगी। मोटो जी8 पावर लाइट (Moto G8 Power Light) पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम -16 एमपी, पीडीएएफ, 2एमपी मैक्रो और 2एमपी डे थ शार्पर फोटोज कैद करता है, शानदार क्लोएज-अप शॉट्स लेता है और एक स्नैप में खूबसूरत पोट्रेट्स देता है।
मोटो जी8 पावर लाइट की ये हैं विशेषताएं
यह फेस ब्यूटी, ड्यूअल कैमरा बोके, टाइमर, पैनोरमा आदि के साथ एचडीआर के साथ आता है। अब डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल कर आसानी से 256 जीबी का उपयोग कर सकते है। मोटो जी8 पावर लाइट (Moto G8 Power Light) रॉयल ब्लू, आर्कटिक ब्लू में उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री 29 मई से फ्लिपकार्ट पर आरंभ हो रही है। मोटो जी8 पावर लाइट (Moto G8 Power Light) 8999 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा।