जयपुर। मोटोरोला ने ‘जी’ सीरीज की फ्रेंचाइजी में नए स्मार्टफोन मोटो जी13 (smartphone Moto G13) को लॉन्च की घोषणा की। स्मार्टफोन में ऐक्रेलिक ग्लास (पीएमएमए) की बॉडी तथा अल्ट्रा-थिन और प्रीमियम डिज़ाइन के फीचर्स मौजूद है। फ़िंगरप्रिंट सेंसर को फ़ोन के किनारे की तरफ पर रखा गया है।
4जीबी एलपीडीडीआर 4एक्स रैम के साथ मैसिव 128जीबी की स्टोरेज
मोटो जी13 में 4जीबी एलपीडीडीआर 4एक्स रैम के साथ मैसिव 128जीबी की स्टोरेज मौजूद है, जो कि लेटेस्ट नियर स्टॉक एंड्रॉइड 13 के साथ आता है। मोटोरोला अपने सभी कंज्यूमर्स के लिए शानदार सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस करने को एंड्रॉइड 14 और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट के अपग्रेड का भी आश्वासन देता है। यह डिवाइस 64जीबी के स्टोरेज वैरिएंट में भी उपलब्ध है। मीडिया टेक हीलियो जी85 प्रोसेसर द्वारा संचालित, मोटो जी13 अपने पूर्ववर्तियों और सेगमेंट में मौजूद तमाम फोनों की तुलना में काफी फास्ट और अधिक एफिशिएंट है।
8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मोटो जी13 में 50एमपी का क्वाड पिक्सल कैमरा सिस्टम है। कैमरे पर नाइट विजन मोड रात में या बेहद कम रोशनी वाले परिदृश्यों में भी शानदार तस्वीरें लेने की अनुमति प्रदान करता है। इन सब के बीच मोटो जी13 में सोशल मीडिया को ध्यान में रखते हुए सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
6.5″इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
स्मार्टफोन में 90हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट के साथ 6.5″इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो कि मूवी स्ट्रीमिंग, गेम खेलने या केवल इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए एकदम सही है। इसके साथ ही यह एक स्मूथ और मनोरम एक्सपीरियंस भी प्रदान करता है जो कि यूजर्स को घंटों तक एंटरटेनड रखता है। इतना ही नहीं, प्रीमियम गेमिंग एक्सपीरियंस को सक्षम करने के लिए मोटो जी13 डिस्प्ले सेगमेंट की उच्चतम टच सैंपलिंग रेट 576 हर्ट्ज़ के साथ आता है। 5000एमएएच बैटरी है। स्मार्टफोन की बिक्री 5 अप्रैल 2023 से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला.इन तथा लीडिंग रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
यह रहेगी कीमत
• 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज – 9,999 रुपये
• 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज – 9,499 रुपये