नई दिल्ली. मुवी थिएटर सर्किट सिनेपोलिस को 3.0 एडीशन.बिग सिने एक्सपो 2018 के दौरान मोस्ट ट्रस्टेड ब्राण्ड ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्ट्रेटेजिक इनीशिएटिव्स सिनेपोलिस इण्डिया के डायरेक्टर देवांग संपत ने कहा इसको प्राप्त करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमें गर्व है कि आज हमें मल्टीप्लेक्स उद्योग में मोस्ट ट्रस्टेड ब्राण्ड 2018 का दर्जा मिला है। यह पुरस्कार हमारे ब्राण्ड के प्रति उपभोक्ताओं के भरोसे की पुष्टि करता है। आने वाले समय में हम अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के द्वारा उपभोक्ताओं को यादगार अनुभव प्रदान करते रहेंगे। अपनी भरोसेमंद सेवाओं के साथ उद्योग जगत में अपनी साख बनाए रखेंगे। सिनेपोलिस के वर्तमान में देश भर में 59 सिनेमा और 350 स्क्रीन्स हैं।

????????????????????????????????????