नई दिल्ली। वैलेंटाइन (Valentine’s Day) के अवसर पर गोआईबीबो प्लेटफॉर्म (Goibibo Platform) पर 13 फरवरी से शुरू होकर वीकेंड की 70 प्रतिशत से ज्यादा बुकिंग हुई हैं। गोआईबीबो (Goibibo) के ग्रुप चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुनील सुरेश (Sunil Suresh) ने कहा कि इस वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के अवसर पर हम गोआईबीबो (Goibibo) पर सुरक्षित, हाइजेनिक एवं किफायती विकल्प उपलब्ध करा रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर की जाने वाली बुकिंग्स में जून 2020 से अनलॉक (Corona Unlock) शुरू होने के बाद माह दर माह 40 प्रतिशत की स्थिर वृद्धि हुई है।
रूम नाइट्स में लगभग 27 प्रतिशत का योगदान
प्लेटफॉर्म (Goibibo) पर बुक किया गया रूम नाइट शेयर टियर 1 और टियर 2 शहरों में समान रूप से वितरित रहा (36.5 प्रतिशत), टियर 3 शहरों ने युगलों के लिए मित्रवत रूम नाइट्स में लगभग 27 प्रतिशत का योगदान दिया। लेजर डेस्टिनेशन जैसे गोवा, जयपुर, दीघा और मनाली लोकप्रिय ट्रैवल-टू डेस्टिनेशन के रूप में उभरे। जयपुर में जून, 2020 में अनलॉक (Corona Unlock) के बाद इस सेगमेंट में होने वाली बुकिंग्स में 25 प्रतिशत से ज्यादा माह दर माह वृद्धि देखने को मिली है।