शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 10:11:29 AM
Breaking News
Home / राजकाज / कोरोना से दुनिया में 600 से ज्यादा पत्रकारों की हुई मौत
More than 600 journalists died in the world from Corona

कोरोना से दुनिया में 600 से ज्यादा पत्रकारों की हुई मौत

जयपुर। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर अभी भी जारी है। पिछले एक साल में कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) दुनिया में लाखों लोगों की जान ले चुकी है। इस बीच स्विट्जरलैंड के जेनेवा स्थित अंतरराष्ट्रीय मीडिया अधिकार निकाय (International media rights body) ‘प्रेस एम्ब्लम कैंपेन’ (Press Emblem Campaign) की एक रिपोर्ट सामने आई है, जो यह बताती है कि बड़ी संख्या में मरने वालों में अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी तो हैं ही इसके साथ ही वे लोग भी हैं जो दुनिया तक इससे जुड़ी खबरें जान जोखिम में डालकर लाते हैं, यानि पत्रकार (Journalist)। अंतरराष्ट्रीय मीडिया (International media) की निगरानी करने वाले इस सगंठन ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया कि कोरोना के कारण दुनियाभर में 602 पत्रकारों (Journalist) की मौत हुई है।

लातिन अमेरिका में सबसे अधिक 303 पत्रकारों की मौत

रिपोर्ट (Press Emblem Campaign) में बताया गया है कि लातिन अमेरिका में सबसे अधिक 303 पत्रकारों (Journalist) की मौत हुई है। एशिया में 145 मौतें दर्ज की गईं, यूरोप में 94, उत्तरी अमेरिका में 32 और अफ्रीका में 28 मौतें दर्ज की गईं। पीईसी का कहना है कि पत्रकारों को अलग करना संभव नहीं है जो काम करते हुए संक्रमित हो गए और उनकी सूची में सेवानिवृत्त पत्रकार (Retired Journalist) भी शामिल हैं। जेनेवा स्थित इस संगठन ने आगे कहा कि उसे लगता है कि पत्रकारों (Journalist) को ‘अनुरोध पर टीकाकरण की प्राथमिकता होनी चाहिए।‘

पत्रकारों को ग्राउंड रिपोर्टिंग…वायरस के संपर्क में आने का खतरा

पीईसी (Press Emblem Campaign) के महासचिव ब्लाइस लेम्पेन ने एक बयान में कहा, ‘अपने पेशे की वजह से पत्रकारों को ग्राउंड रिपोर्टिंग करना पड़ता है, लिहाजा वायरस के संपर्क में आने का खतरा खासतौर पर उन पर भी रहता है, क्योंकि कुछ ऐसे फ्रीलांस पत्रकार (Freelance Journalist) और फोटो पत्रकार (Photo Journalist) भी हैं जो सिर्फ घर से काम नहीं कर सकते हैं।’

पत्रकारों की मृत्यु का कारण कभी-कभी स्पष्ट नहीं होता

पीईसी (Press Emblem Campaign) का यह आंकड़ा स्थानीय मीडिया, पत्रकारों के राष्ट्रीय संघों और पीईसी के क्षेत्रीय संवाददाताओं की सूचनाओं के आधार पर है। संगठना का कहना है कि वास्तविक संख्या 602 से अधिक होगी, क्योंकि पत्रकारों (Journalist) की मृत्यु का कारण कभी-कभी स्पष्ट नहीं होता है, क्योंकि उनके मृत्यु की घोषणा नहीं की जाती है या कोई स्थानीय जानकारी नहीं होती है।

भारत में 53 मीडियाकर्मियों की मौत

संगठन की रिपोर्ट (Press Emblem Campaign) के मुताबिक, पिछले साल मार्च के बाद से पेरू में सबसे ज्यादा मीडियाकर्मी (Journalist) कोरोना महामारी में मारे गए। पेरू में वायरस की वजह से 93 मीडियाकर्मियों (Journalist) की मौत हुई, इसके बाद ब्राजील में 55, भारत में 53, मेक्सिको में 45, इक्वाडोर में 42, बांग्लादेश में 41, इटली में 37 और अमेरिका 31 पत्रकारों (Journalist) की मौत हुई है। 2004 में स्थापित अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन पीईसी ने तमाम देशों की सरकारों से यह अनुरोध किया है कि कोविड-19 (Covid-19 death Journalist) से मरने वाले पत्रकारों (Journalist) के परिवारों की वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।

कोरोना के कहर से नहीं बच सके दुनियाभर के 500 पत्रकार, जानें, भारत का हाल

Check Also

Chief Minister approved: New hospitals will be opened in different areas of the state, various hospitals will be upgraded

प्रत्येक ब्लॉक में महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति का होगा गठन

मुख्यमंत्री ने किया प्रारूप का अनुमोदन, 10.53 करोड़ रुपए अंशदान राशि राज्य सरकार करेगी वहन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *