शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:32:22 AM
Breaking News
Home / रीजनल / जयपुर में 26 दिनों में 3 लाख से ज्यादा परिवारों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए करवाया रजिस्ट्रेशन
More than 41 lakh guarantee cards issued in Jaipur in a month

जयपुर में 26 दिनों में 3 लाख से ज्यादा परिवारों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए करवाया रजिस्ट्रेशन

जयपुर। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने में राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन कारगर साबित हो रहीं है, सिर्फ 26 दिनों में ही जयपुर जिले में 3 लाख से ज्यादा परिवारों ने प्रतिमाह न्यूनतम 1000 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

अब तक 38 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हुए जारी-

जयपुर कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 38 लाख 82 हजार 344 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 5 लाख 68 हजार 525, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 7 लाख 53 हजार 540, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 7 लाख 53 हजार 540, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 60 हजार 577, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 6 लाख 59 हजार 835 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 3 लाख 92 हजार 367, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 लाख 8 हजार 304, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 लाख 1 हजार 343, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1 लाख 59 हजार 876, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 24 हजार 437 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

शुक्रवार को वितरित किये गए 1 लाख 8 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड-

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 1 लाख 8 हजार 989 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 14 हजार 780, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 19 हजार 968, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 19 हजार 968, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1 हजार 811, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 16 हजार 746 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

वहीं,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 15 हजार 471, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 5 हजार 713, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 7 हजार 652, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 6 हजार 639, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 241 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

18 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप-

पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल

झोटवाड़ा – सरनाडूंगर संगानेर – देवलिया

चाकसू – टूंटोली कोटखावदा – ठीकरियागुजरान

दूदू – सिरोहीकलां सांभरलेक – त्योद

किशनगढ़ रेनवाल – लालासर

जोबनेर – मुरलीपुरा गोविन्दगढ़ – घिनोई

चौमूं – विमलपुरा आमेर – बीलपुर

जालसू – सेवापुरा जमवारामगढ़ – बूज

आंधी – नीमला शाहपुरा – खोरालाडखानी

विराटनगर – भामोद पावटा – सुजातनगर

20 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप-

नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल

चौमूं 22,23 सामुदायिक भवन, वार्ड नंबर- 23

किशनगढ़ रेणवाल 12 नगर पालिका कार्यालय

फुलेरा 10 कुमावत भवन, बालाजी की बगीची चौक, श्रीरामनगर

सांभरलेक 10 महावीर वाटिका, चौबदारों का मोहल्ला, सांभरलेक

नरायणा 10 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष चौक

Check Also

Representatives of newspapers and media channels will gather on National Press Day, Jaipur on 16th November.

16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस, जयपुर में जुटेंगे समाचार पत्रों-मीडिया चैनलों के प्रतिनिधि

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर, जिसे गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *