जयपुर। राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में 1 लाख 14 हजार से अधिक श्रमिक औद्योगिक इकाईयों में काम पर आ गए हैं। उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा (Minister of Industry and State Enterprises Parsadi Lal Meena) ने बताया कि राज्य में सात हजार से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों ने आगे आकर पहल की है। मीणा के अनुसार प्रदेश की बड़ी औद्योगिक इकाइयां भी आगे आई हैं और करीब 90 यूनिट्स ने काम आरंभ कर दिया है।
820 उद्योगों में काम शुरू
एसीएस उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल (ACS Udyog Dr. Subodh Agrawal) ने कहा कि निरंतर समन्वय एवं संवाद का ही परिणाम है कि औद्योगिक इकाइयों में काम शुरु करने का विश्वास पैदा हुआ है। उन्होंने बताया कि कर्फ्यूग्रस्त इलाकों के 14 औद्योगिक क्षेत्रों को छोड दिया जाए तो राज्य के अन्य सभी औद्योगिक क्षेत्र खुल गए हैं। उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि छोटे व अनुगत श्रेणी के 820 उद्योगों में ही 19 अप्रैल तक 33 हजार श्रमिकों ने काम आरंभ कर दिया। इसके बाद औद्योगिक इकाईयों के शुरु होने और श्रमिकों के काम पर आने की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।