नई दिल्ली. प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड PUBG का सबसे पॉपुलर और पुराना मैप Erangel है। Zombie मोड भी इसी मैप में है। हालांकि इस मैप के छोटे हिस्से में ही इसे खेला जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में Zombie मोड पेश किया है। अब यह कन्फर्म हो चुका है कि Erangel को रीडिजाइन किया जाएगा। ये मैप प्लेयर्स और डेवेलपर्स दोनों के लिहाज से ही काफी अहम है। PUBG कॉर्पोरेशन के ब्लॉगपोस्ट में कंपनी ने कहा है कि वो Erangel मैप को रिवैंप करने पर काम कर रही है। इसके लिए तैयारी की जा रही है और काम चालू हैं। लेटेस्ट वर्जन के टेस्ट बिल्ड में इसे देखा जदा सकता है। हालांकि ये साफ नहीं है कि रिवैंप्ड मैप जारी कब किया जाएगा। Erangel का Re-design किया गया मैप कई बदलाव और एडिशन लेकर आएगा। PUBG के मुताबिक लूट distribution पर काम किया जा रहा है। पहले से बेहतर वेपन दिए जाएंगे और पहले से ज्यादा लूट भी मिलेंगें। मौजूदा वर्जन में कुछ जगहों पर लूट ज्यादा मिलती है तो कुछ इलाके पूरी तरह वीरान होता हैं और यहां लूट भी नहीं होती। RE-design मैप में ऐसा नहीं होगा और लगभग हर जगह लूट मिलेगी इसलिए प्लेयर्स ब्लू जोन में बेहतर लूट और पावरफुल वेपन के साथ लड़ सकेंगे। मैप का लेआउट भी रिवैंप किया जाएगा ताकि प्लेयर्स को ज्यादा मजा आए यानी नए टाउन्स आ सकते हैं। टाउन्स यानी वैसे इलाके जिसे पोंचिकी, रूइंस और गटका के नाम से जाना जाता हैं। दूसरे एरिया को भी बदला जाएगा। पबजी ने अपने ऑफिशियल पोस्ट में लिखा है। हम समझते हैं कि लूट बैलेंस गे गेम का महत्वपूर्ण पार्ट हैं। लेकिन मैप का लेआउट भी उतना ही इंपॉर्टेंट है इसलिए हम पूरी मेहनत कर रहे हैं ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके की जो भी बदलाव हों कंप्लीट होने के बाद अच्छे हों। हम जल्द ही Erangel में किए गए नए बदलाव की टेस्टिंग शुरू करेंगे और आने वाले प्लान्स के बारे में कुछ हफ्ते में जानकारी शेयर करेंगे गौरतलब है कि पबजी का सबसे पॉपुलर मैप Erangel है और यही मैप सबसे बड़ा है जो 8×8 का है। सभी गेम प्ले के लिए यही मैप डिफॉल्ट भी है।
Tags Erangel are changing favourite game of most kids hindi news for PUBG hindi samachar map of PUBG erangel will change more spoils in PUBG PUBG are viral
Check Also
अब आम जन से उठने लगी मध्य प्रदेश में तीसरे दल की मांग – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)
न्यू दिल्ली। तकरीबन आठ करोड़ की आबादी किसी एक दल के विचारों से मेल कैसे …