शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 02:21:26 AM
Breaking News
Home / राजकाज / मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक शुरू, ब्याज दरों में 0.35 फीसदी तक की वृद्धि का अनुमान
monetary-policy-committee-meeting-begins-interest-rate-hike-expected-up-to-0-35

मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक शुरू, ब्याज दरों में 0.35 फीसदी तक की वृद्धि का अनुमान

मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक की Monetary Policy Committee (MPC) की बैठक सोमवार को शुरू हुई। अनुमान जताया जा रहा है कि एमपीसी महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में 0.25-0.35 फीसदी तक की और बढ़ोतरी कर सकती है। बीते दिनों मुद्रास्फीति में नरमी और आर्थिक वृद्धि में कमी के संकेत दिखने लगे हैं, जिसके चलते यह उम्मीद है कि इस बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी सामान्य ही रहेगी।

मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के छह फीसदी के संतोषजनक स्तर से ऊपर

मुद्रास्फीति जनवरी से ही रिजर्व बैंक के छह फीसदी के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है। आरबीआई ने मई में अचानक रीपो दर में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद तीन बार प्रमुख नीतिगत दर रीपो में 0.50-0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है। इस समय रीपो दर 5.9 फीसदी है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) एमपीसी की तीन दिन की बैठक के समापन पर बुधवार (सात दिसंबर) को द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेंगे।

आरबीआई करेगा दिसंबर नीति में दरों में कम बढ़ोतरी

भारतीय स्टेट बैंक ने सोमवार को एक शोध रिपोर्ट में कहा, ‘हमें उम्मीद है कि आरबीआई दिसंबर नीति में दरों में कम बढ़ोतरी करेगा। ऐसा लगता है कि रीपो दर में 0.35 फीसदी तक बढ़ोतरी होगी। हमारा मानना है कि 6.25 फीसदी पर रीपो दर स्थिर हो जाएगी।’

Check Also

Chief Minister approved: New hospitals will be opened in different areas of the state, various hospitals will be upgraded

प्रत्येक ब्लॉक में महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति का होगा गठन

मुख्यमंत्री ने किया प्रारूप का अनुमोदन, 10.53 करोड़ रुपए अंशदान राशि राज्य सरकार करेगी वहन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *